उप्र : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी ढेर, दरोगा घायल

किसान को गोली मार लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना सरसावा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सहारनपुर पुलिस ने इनामी बदमाश एहसान उर्फ सलीम को मार गिराया;

Update: 2018-03-25 22:01 GMT

सहारनपुर। किसान को गोली मार लूटकर भाग रहे बदमाशों से थाना सरसावा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सहारनपुर पुलिस ने इनामी बदमाश एहसान उर्फ सलीम को मार गिराया। वहीं उसका साथी भाग निकला। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक दरोगा सचिन शर्मा भी घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारा गया बदमाश सलीम 25 हजार रुपये का इनामी था। पुलिस ने मौके से लूटे गए एक लाख रुपये, मोटरसाइकिल, मोबाइल, आधार कार्ड व अवैध असलहा बरामद किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना सरसावा क्षेत्र में बदमाशों ने मनोहपुर निवासी किसान नवाब को गोली मारकर उनसे एक लाख रुपये नकद और बाइक लूटकर भागे हैं। इस सूचना पर थाना सरसावा, थाना मंडी की स्वाट टीम ने चेकिंग शुरू का दी। इस बीच सूचना मिली कि बदमाश चिलकाना की ओर से बाइक पर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को रोकना चाहा। 

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक बदमाश मारा गया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला। जबकि बदमाशों की गोली लगने से थाना मंडी में तैनात दरोगा सचिन शर्मा घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। 

उन्होंने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान शामली निवासी एहसान उर्फ सलीम के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था। बदमाश के पास से लूटे गए एक लाख रुपये, मोटरसाइकिल, मोबाइल, आधार कार्ड व अवैध असलहा बरामद हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News