उप्र : ट्रक और टेंपो की टक्कर में 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर शुक्रवार को ट्रक और टेंपो की टक्कर हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-15 18:07 GMT
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर शुक्रवार को ट्रक और टेंपो की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 पर ट्रक और टेंपो की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।