यूपी : खतौली में ट्रेन से कटकर 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2022-02-21 01:17 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत हो गई। खतौली थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह गंग नहर रेलवे पुल के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक के शरीर पर ट्रेन की चपेट में आने के निशान थे।

मृतक की पहचान गांव भैंसी निवासी रमेश सैनी पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। परिजन ग्रामीणों के संग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रमेश गांव के ही किसान के पास मेहनत मजदूरी करता था और सुबह वह खेत पर जा रहा था। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरे हादसा भैंसी रेलवे फाटक से आगे एक व्यक्ति का ट्रेन से कटा शव मिला। शव की पहचान के लिए पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। शव की पहचान के लिए जनपद के थानों से लापता व्यक्ति का रिकार्ड दिखवाया जा रहा है। पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News