उप्र : हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 18 तमंचे बरामद

उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने जैथरा क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से हथियार बनाते समय एक बदमाश को गिरफ्तार उसके कब्जे बने हुए हथियार एवं अन्य सामान बरामद किया;

Update: 2017-11-05 21:39 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश की एटा पुलिस ने जैथरा क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से हथियार बनाते समय एक बदमाश को गिरफ्तार उसके कब्जे बने हुए हथियार एवं अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जैथरा पुलिस ने कल रात सूचना के आधार पर ग्राम परौली के किनारे खंडहर में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से कल्याण सिंह नामक व्यक्ति को हथियार बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसे दो साथी मौके से फरार हो गए। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से 18 तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण तथा अन्य सामान बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाले पुलिस दल को 5000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। पकडे गए बदमाश को आज जेल भेजा दिया गया। पुलिस फरार दो बदमाशों की तलाश कर रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News