उप्र : पृथक बुंदेलखंड के लिए 150 बुंदेलों ने प्रधानमंत्री को लिखे खून से पत्र
पिछले एक साल से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आल्हा चौक पर अनशन कर रहे बुंदेलियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से 150 पोस्ट कार्ड लिखकर अपनी मांग दोहराई है;
महोबा। पिछले एक साल से पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आल्हा चौक पर अनशन कर रहे बुंदेलियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से 150 पोस्ट कार्ड लिखकर अपनी मांग दोहराई है। पिछले एक साल से महोबा के आल्हा चौक पर बुंदेलखंड को अलग राज्य घोषित करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया, "शुक्रवार को 150 बुंदेलियों ने अपनी मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पोस्ट कार्ड लिखा है।"
उन्होंने बताया, "इसके पूर्व यहां की बहनें रक्षाबंधन पर मोदी को 50 हजार राखियां भेज चुकी हैं और युवा वर्ग साइकिल यात्रा भी निकाल चुके हैं। मगर केंद्र सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। गुरुवार (27 जून) को अनशन का एक साल पूरा हो चुका है।"
पाटकर के अनुसार, "जब तक बुंदेलखंड को अलग राज्य नहीं घोषित कर दिया जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा। अलग राज्य घोषित करने पर ही बुंदेली किसानों की आर्थिक दशा सुधारी जा सकती है और किसानों की आत्महत्या रोकी जा सकती है।"