उप्र : 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर में 1 व्यक्ति की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में बांदा के नरैनी क्षेत्र में आज शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए;

Update: 2017-11-30 23:02 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नरैनी क्षेत्र में आज शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि पिता-पुत्र घायल हो गए। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना उस समय हुईं जब दो मोटरसाइकिलें मुकेरा गांव के निकट आपस में भिड़ गयीं। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई और बांदा नगर निवासी वंशगोपाल और उनका 12 वर्षीय पुत्र बृजेश घायल हो गए। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News