उप्र : कच्ची दीवार गिरने से 1 की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गुरुवार को दोपहर बाद बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-10-04 00:44 GMT

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गुरुवार को दोपहर बाद बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के चितरा गोकुलपुर गांव की है। कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार सिंह ने कहा, "कामता और चार अन्य लोग गुरुवार दोपहर के बाद अपनी कच्ची दीवार के बगल में बैठे बातचीत कर रहे थे। बारिश की वजह से कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे में सभी पांच लोग दब गए।"

उन्होंने कहा, "ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को मलबे से निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कामता (45) की मौत हो गई। अन्य चार लोगों का इलाज चल रहा है।"

सिंह ने कहा, "कामता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना जिलाधिकारी को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए कार्यवाही हो सके।"

Full View

Tags:    

Similar News