उन्नाव बलात्कार मामला: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पर लगे सामूहिक बलात्कार के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुये योगी आदित्यनाथ सरकार से रिपोर्ट मांगी है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-11 15:16 GMT
इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक पर लगे सामूहिक बलात्कार के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुये योगी आदित्यनाथ सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
मुख्य न्यायाधीश डी के भोंसले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कथित बलात्कार की पीड़िता के पत्र काे भी संज्ञान लिया है। प्रदेश सरकार को इस मामले में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
न्यायाधीश ने राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल को निर्देश दिया है कि कल इस मामले की सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहें। न्यायाधीश ने कहा है कि यदि पीड़िता के पिता के शव का दाह संस्कार नही किया गया है तो उसे सुरक्षित रख लिया जाये।