शराब ठेकेदार के कार्यालय में अज्ञात डकैतों ने 40 लाख रूपये लूटे
मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक शराब ठेकेदार के कार्यालय में उनके मुनीम को बंधक बनाकर पांच अज्ञात डकैतों ने 40 लाख रूपये लिये है।;
अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक शराब ठेकेदार के कार्यालय में उनके मुनीम को बंधक बनाकर पांच अज्ञात डकैतों ने 40 लाख रूपये लिये है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह ढाई से तीन बजे के दौरान पांच डकैत शराब कारोबारी घनश्याम राठौर के कार्यालय की कुंडी ताेडकर अंदर घुसे और उनके मुनीम सतीय राय को बंधक बना लिया। इसके बाद डकैतो ने नगदी रखने वाले कमरे का ताला तोडकर अलमारी से 40 लाख से ज्यादा रूपये उठा ले गये।
मुनीम सतीश राय ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया और सुबह पुलिस को सूचना दी। सतीश के अनुसार शनिवार को छुट्टी होने के कारण दो दिन में एकत्र हुई करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी लॉकर में रखी हुई थी और लूट की वारदात हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शानु आफताब अली ने बताया कि इस मामले में पुराने कर्मचारियों की संलिप्तता की संभावना है। वारदात के स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जायेगी और अधिकारियों द्वारा साक्ष्य इकट्ठे करने के बाद पुलिस कार्रवाई की दिशा तय होगी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।