संसद का घेराव करेंगें विवि प्राध्यापक​​​​​​​

अखिल भारतीय प्राध्यापक संघ के आहवान पर सभी विश्वविद्यालयों तथा कालेजों के प्राध्यापक 24 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के बाद संसद का घेराव करेंगे;

Update: 2017-07-23 17:59 GMT

हिसार। अखिल भारतीय प्राध्यापक संघ के आहवान पर सभी विश्वविद्यालयों तथा कालेजों के प्राध्यापक 24 जुलाई को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के बाद संसद का घेराव करेंगे ।

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन दिए जाने की प्राध्यापक मांग कर रहे हैं । इस घेराव प्रदर्शन में हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटीज तथा कालेजों के प्राध्यापक भी शामिल होंगे।

राज्य के विभिन्न प्राध्यापक संगठनों के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों की कल यहां हुई बैठक में रोष जताया गया कि अखिल भारतीय प्राध्यापक संघ की आेर से सातवां वेतन आयोग लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन किए जाने के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सातवें वेतन आयोग अनुमोदन समिति ने अपनी रिपोर्ट मानव संसाधन मंत्रालय को फरवरी महीने में ही प्रस्तुत कर दी जिसमें इसे लागू करने का अनुमोदन किया गया है लेकिन केन्द्र सरकार ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है।

अध्यापक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन और संसद घेराव के बाद भी यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इसमें हड़ताल और अनशन तक किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News