यरूशलम पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का फैसला अंतरराष्ट्रीय कानून की जीत: ड़ा़ मलीहा लोधी
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ड़ा़ मलीहा लोधी ने कहा है कि यरूशलम के बारे में अमेरिकी नीति को विश्व के अधिकतर देशों ने समर्थन देने से मना कर दिया है तथा इसका जमकर विरोध भी हुआ है;
इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि ड़ा़ मलीहा लोधी ने कहा है कि यरूशलम के बारे में अमेरिकी नीति को विश्व के अधिकतर देशों ने समर्थन देने से मना कर दिया है तथा इसका जमकर विरोध भी हुआ है।
सुश्री लोधी ने टाइम्स इंटरनेशनल न्यूज सर्विस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि विश्व समुदाय ने यरूशलम के मसले पर जो नीति अपनाई है वह अंतरराष्ट्रीय नियमों और सिद्वांतों की जीत है तथा इन देशों ने यरूशलम पर अमेरिकी नीति को खारिज कर दिया है।
डा़ लोधी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में उन्होंने पाकिस्तान के रूख को बहुत ही साफ तरीके से रखा आैर भविष्य में भी यही नीति अपनाई जाएगी तथा पाकिस्तान कभी भी अपने सिद्वांतों से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यरूशलम के बारे में अमेरिका का वह निर्णय पूरी तरह अवैध था।