यमन के हौती समूह द्वारा सऊदी अरब पर किए मिसाइल हमले की संरा ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन के हौती समूह द्वारा सऊदी अरब पर किये मिसाइल हमले की निंदा तथा संरा के हथियार प्रतिबंध नियम का उल्लंघन करने को लेकर चिंता व्यक्त की;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-29 11:12 GMT
संरा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यमन के हौती समूह द्वारा सऊदी अरब पर किये मिसाइल हमले की निंदा तथा संरा के हथियार प्रतिबंध नियम का उल्लंघन करने को लेकर चिंता व्यक्त की।
संरा ने कल एक बयान जारी कर कहा, “सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने यमन में मानवतावादी स्थिति में निरंतर गिरावट और नागरिकों पर संघर्ष के विनाशकारी प्रभावों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।”
गौरतलब है कि सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने रियाद में गत रविवार की रात में तीन मिसाइल दागे जाने की जानकारी दी थी। इस हमले में एक मिस्र के नागरिक की मौत हो गई थी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए थे।