संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी लीबियाई में हुए हवाई हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी लीबियाई शहर डेरना में सोमवार को हुए हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-01 13:30 GMT
त्रिपोली। संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी लीबियाई शहर डेरना में सोमवार को हुए हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है। लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने कहा कि डेरना में मारे गए लोगों में कम से कम 12 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
डेरना मिस्त्र की सीमा से 265 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और वहां इस्लामवादी उग्रवादियों के एक गठबंधन और डेरना मुजाहिदीन शुरा परिषद (डीएमएससी) द्वारा नियंत्रित है। चिकित्सा सूत्र ने कहा कि सभी पीड़ित नागरिकों के रूप में दिखाई देते हैं।