संयुक्त राष्ट्र ने की दक्षिणी लीबिया में युद्ध विराम की अपील

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएसएमआईएल) ने देश के दक्षिणी हिस्से में तुरंत युद्ध विराम लागू करने की अपील की है;

Update: 2019-07-10 10:28 GMT

त्रिपोली । लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएसएमआईएल) ने देश के दक्षिणी हिस्से में तुरंत युद्ध विराम लागू करने की अपील की है। 

यूएनएसएमआईएल ने लीबिया के दक्षिणी क्षेत्र में जनजातीय संघर्ष के मद्देनजर यह अपील की है। 

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक वक्तव्य में कहा, “ यूएनएसएमआईएल मुरजुक शहर में मौजूदा युद्ध जैसी स्थिति के कारण बहुत चिंतित है जिसके कारण कई मौतें हुई हैं।” 

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से तुरंत युद्ध विराम की अपील की है। राजधानी त्रिपोली से करीब 780 किलोमीटर दूर मुरजुक शहर में सोमवार से ही जनजातीय संघर्ष हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। 

दक्षिणी लीबिया पर फरवरी से ही जनरल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली सेना का नियंत्रण है। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाकर उनकी हत्या करने के बाद अस्थिरता से जूझ रहे लीबिया में एक नया संकट पैदा हो गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News