पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन की कार पर भीड़ का हमला, टीएमसी पर आरोप
पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद हिंसा की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैंं;
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद हिंसा की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैंं। चुनावी नतीजों के बाद से शुरू हुई सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन की कार पर आज गुरुवार को पश्चिमी मिदनापुर के पंचखुड़ी में भीड़ ने हमला बोल दिया। लोगों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला किया। इससे कार के शीशे भी फूट गए।इस हमले के कई वीडियो भी सामने आए हैं।
If a sitting central minister’s convoy can be attacked in West Bengal, one can only imagine how lawless the state is. One can imagine plight of the victims who have been at the receiving end of TMC’s retributive violence, who are fighting back to save their lives and property... pic.twitter.com/NRj8G6tW09
केंद्रीय मंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर हमले की जानकारी दी। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा कि तृणमूल के गुंडों ने मेरे काफिले पर हमला किया। गाड़ी की खिड़कियों को तोड़ दिया गया। कर्मचारियों पर भी हमला किया गया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर को चोटें आई हैं। इसके साथ ही एक बार फिर से आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी हो गया है।
TMC goons attacked my convoy in West Midnapore, broken windows, attacked personal staff. Cutting short my trip. #BengalBurning @BJP4Bengal @BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @DilipGhoshBJP @RahulSinhaBJP pic.twitter.com/b0HKhhx0L1
आपको बता देंं कि बंगाल में लगातार हो रही हिंसा पर अब खुद गह मंत्रालय संज्ञान ले रहा है।