अंतर्राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल लेंगे हिस्सा

कोरोना काल में 11 और 12 दिसंबर को होने जा रहे वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे;

Update: 2020-12-10 22:25 GMT

नई दिल्ली। कोरोना काल में 11 और 12 दिसंबर को होने जा रहे वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव में देश और विदेश के एक हजार से अधिक विद्वान हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी करेंगे, तो धन्यवाद ज्ञापन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय करेंगे। वहीं 12 दिसम्बर को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। आईआईएसएसएम की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अर्जुनराम मेघवाल भी शिरकत करेंगे। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पूर्व महानिदेशक एस.के. शर्मा ने कहा कि असाधारण चुनौतियों को असाधारण निवारण की जरूरत होती है। इसके लिए समाधान खोजना और इससे संबधित पेशेवर तैयार करना और व्यवसायों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है। राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि आज व्यवसाय और उद्योग को साइबर खतरों से ज्यादा खतरा शारीरिक सुरक्षा का है।

Full View

Tags:    

Similar News