केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने कुमारस्वामी को बधाई दी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस के जी. परमेश्वरा को बधाई बुधवार को बधाई दी;

Update: 2018-05-23 21:56 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी और कांग्रेस के जी. परमेश्वरा को बधाई बुधवार को बधाई दी। राजनाथ ऐसा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पहले नेता हैं। कुमारस्वामी ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एच.डी. कुमारस्वामी और जी. परमेश्वरा को बधाई। मुझे आशा है कि नई सरकार के अंतर्गत कर्नाटक शांति, प्रगति और समृद्धि के साथ आगे बढ़ेगा।"

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई द्वारा जद(एस) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के गठन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री ने यह बधाई दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News