पश्चिम बंगाल की जनता से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए ये वादे

महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अगर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया;

Update: 2021-02-18 19:00 GMT

नमखाना। महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अगर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 

बंगाल के विकास के लिए मोदी जी ने ढेर सारे पैसे भेजे।

मगर ये पैसे दीदी के सिंडिकेट की भेंट चढ़ गए।

- श्री @AmitShah #AmitShahInBengal pic.twitter.com/QF0RoZzcYV

— BJP (@BJP4India) February 18, 2021

अमित शाह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के नमखाना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। परिवर्तन यात्रा के पांचवें चरण की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा, "अगर हमारी पार्टी सत्ता में आई तो हम महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देंगे।"

पीएम मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक मां गंगा के शुद्धिकरण के लिए नमामि गंगे कार्यक्रम चला है, लेकिन वो बंगाल आकर रूक जाता है।

​यहां भाजपा की सरकार बनने के बाद हम सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार की पर्यटन संबंधी सभी योजनाएं यहां लागू हों।

- श्री @AmitShah pic.twitter.com/GyIU56Qyqm

— BJP (@BJP4India) February 18, 2021

शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।

जो गुंडे ममता दीदी की शह पर आज छिपकर बैठे हैं, उनको मैं कहना चाहता हूं कि जहां छिपना है छिप जाओ।

भाजपा की सरकार बनने के बाद पाताल में से भी ढूंढकर आपको जेल में डालेंगे।

- श्री @AmitShah #AmitShahInBengal pic.twitter.com/Q74qpks4KN

— BJP (@BJP4India) February 18, 2021

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने राज्य में शिक्षकों की हालत का जिक्र किया और कहा कि पार्टी उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी, ताकि उनको उचित तनख्वाह मिले। उन्होंने कहा, "सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के लिए सही वेतनमान तय करेगी।"

मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल के गुंडो ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है।

- श्री @AmitShah #AmitShahInBengal

— BJP (@BJP4India) February 18, 2021

बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा होती है, उसमें 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए।

ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रूक जाएगी।

- श्री @AmitShah #AmitShahInBengal

— BJP (@BJP4India) February 18, 2021

शाह ने मछुआरों के पुनरुत्थान के लिए भी जोर दिया और कहा, "मछुआरों की भलाई के लिए हमारी सरकार किसान सम्मान निधि की तरह राज्य के सभी 4 लाख मछुआरों को 6 हजार रुपये सालाना देगी।"

उन्होंने कहा, "उनकी अपनी मेहनत का सही मुअवजा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार एक नए मंत्रालय का गठन करेगी। 24 परगना को सीफूड हब के रूप में भी विकसित किया जाएगा।"

अमित शाह ने आगे कहा कि गंगासागर को एक टूरिस्ट स्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंगासागर में उत्तरायण पर 14 जनवरी को हर साल आयोजित होने वाले मेले को अंतर्राष्ट्रीय रूप दिया जाएगा।"

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को कड़ा मुकाबला दे रही है।

Tags:    

Similar News