छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान वर्दीधारी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 12:53 GMT
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया।
उसकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं। ओरछा पुलिस सूत्रों के अनुसार थाने से संयुक्त पुलिस बल कल देर शाम गश्त के लिए रवाना हुआ था।
ग्राम ओरछामेटा एवं बड़ेटोडेबेटा के बीच घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है।
घटनास्थल की तलाशी के दौरान 315 बोर भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गयी हैं।