जम्मू एवं कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-17 16:00 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारियों ने शमीमा (38) पर द्रबगाम गांव में गोली चलाई। उसे एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा, "वह अपने बीमार मां से मिलने आई थी, जब यह घटना हुई।"