विचाराधीन बंदी ने किया भागने का प्रयास 

 न्यायालय परिसर से विचारधीन बंदी ने भागने का प्रयास किया, जिसे नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है;

Update: 2017-08-19 11:49 GMT

जांजगीर। न्यायालय परिसर से विचारधीन बंदी ने भागने का प्रयास किया, जिसे नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। उक्त मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती न्यायालय में आज 17 अगस्त को हसौद थाने के भादवि धारा 354, 3(4), पासको एक्ट के विचाराधीन बंदी अनिल कुमार पिता गंगाराम यादव 25 वर्ष  निवासी मरघट्टी थाना हसौद को उपजेल सक्ती से आरक्षक  नान्ही यादव एवं आरक्षक नान्हू उरांव पेशी में लेकर आये थे।

पेशी समाप्त होने के बाद दोनों आरक्षक आरोपी अनिल यादव को परिसर से बाहर ला रहे थे, तभी अनिल यादव आरक्षकों से हाथ छुडाकर भागने लगे। विचाराधीन बंदी को भागते देखकर परिसर में उपस्थित लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और उसे पकडकर पुन: आरक्षकों के हवाले किया गया, जिसके बाद दोनों आरक्षक वापस उसे जेल ले गये। दूसरी तरफ घटना की जानकारी सक्ती थाना में भी दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News