जस्टिस रोहित आर्या के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार शिविर लगा, 10,479 प्रकरणों का हुआ निराकरण

“समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए द्वितीय चरण के शिविरों में राजस्व विभाग के 4 हजार 700, विद्युत के 2 हजार 831, आपराधिक प्रवृति के 2 हजार 341, वन विभाग के 209, सिविल के 26 एवं अन्य प्रकृति के प्रकरणों का निराकरण किया गया।;

Update: 2023-01-30 05:14 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति, न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या के मार्गदर्शन में ग्वालियर-चंबल संभाग में “समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे शिविर आम जन के लिये फलदायी साबित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के कार्यक्षेत्र के ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी आठ जिलों व विदिशा जिले में वृहद स्तर पर लगाए गए शिविरों के माध्यम से 10 हजार 479 न्यायालयीन और विभागीय प्रकरणों का निराकरण किया गया। 
 
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को “समाधान आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए द्वितीय चरण के शिविरों में राजस्व विभाग के 4 हजार 700, विद्युत के 2 हजार 831, आपराधिक प्रवृति के 2 हजार 341, वन विभाग के 209, सिविल के 26 एवं अन्य प्रकृति के प्रकरणों का निराकरण किया गया। साथ ही 286 प्रकरणों में मध्यस्थता कर उनके निराकरण की रूपरेखा तय की गई। बता दें समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण में गत 29 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुए शिविरों में लगभग 5 हजार प्रकरण निराकृत किए गए थे। 
 
उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या की अध्यक्षता में हाल ही में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार क्लस्टर गठन कर “समाधान आपके द्वार” के तहत प्रकरणों के निराकरण के लिये दिशा-निर्देश प्रदान किए गए थे। साथ ही राजस्व, वन, विद्युत, पुलिस व अभियोजन विभाग के लेवल-2 अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इसी कड़ी में ग्वालियर व चंबल संभाग में वृहद स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रकरणों का निपटारा कराया गया है। 
 
द्वितीय चरण के शिविरों के आयोजन में राजस्व विभाग के समन्वय के रूप में उपायुक्त ग्वालियर संभाग श्री शिवप्रसाद, उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश सिंह रेनिवाल व विद्युत विभाग से महाप्रबंधक श्री राजेश द्विवेदी एवं वन विभाग के समन्वयक की भूमिका अनुविभागीय अधिकारी वन श्री राजीव कौशल ने निभाई। 
 

Full View

Tags:    

Similar News