अनियंत्रित होकर खाई में पलटी सवारियों से भरी रोडवेज बस
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे-91 स्थित अगवाल फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा;
By : एजेंसी
Update: 2022-11-30 23:47 GMT
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे-91 स्थित अगवाल फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा। बुधवार की देर शाम अनियंत्रित होकर खाई में पलटी सवारियों से भरी रोडवेज बस।
एक महिला सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल, कोई हताहत नहीं।ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से हुए फरार।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वाहनों से घायलों को पहुंचाया खुर्जा की झांकियां अस्पताल।
खुर्जा से दिल्ली जा रही थी 30 से अधिक यात्रियों से भरी खुर्जा डिपो बस।गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को जिला हॉस्पिटल बुलंदशहर रेफर किया।