मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सभी सीटों पर लड़ेगी अनारक्षित समाज पार्टी

अनारक्षित समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी की है;

Update: 2018-09-13 14:33 GMT

भोपाल। अनारक्षित समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी की है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने आज इस बारे में यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी देश में चल रही जातिगत आरक्षण व्यवस्था समेत अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम को पूर्णत: समाप्त करने की पक्षधर है। पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। 

उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित और आम जनजीवन से जुड़े मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएगी। साथ ही बेरोजगार युवाओं को दो हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के लिए भी संकल्पित है।

Full View

Tags:    

Similar News