अबैध शराब विक्रेताओं ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट 

अबैध शराब विक्रेताओं को पकड़ने सरकारी ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट;

Update: 2017-07-11 17:34 GMT

होडल। अबैध शराब विक्रेताओं को पकड़ने सरकारी ठेकेदार के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंधुआ पट्टी निवासी भूपेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने शराब के सरकारी ठेके लिए हुए हैं। उसने बताया कि उसे सूचना मिली कि वक्सुआ पट्टी के अबैध शराब बेच रहे हैं। उसने बताया कि उसके कर्मचारी उन अबैध शराब विक्रेताओं की तलाश में पट्टी में पहुंच गए।  

उसने आरोप में बताया कि जब कर्मचारियों ने उन अबैध शराब विक्रेताओं को पकड़ने का प्रयाय किया तो पट्टी निवासी भगत, राहुल, रोहित सुनील, अनिल, विष्णु व आठ-दस अन्य लोगों ने गाडी व कर्मचारियों को घेर लिया। उसने बताया कि इन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और गाडी के शीशों को तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। 

Tags:    

Similar News