‘मानवीय भूल’ के कारण उक्रेन का विमान गिराया गया: ईरानी सेना

ईरान ने शनिवार को कहा कि गत सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुये यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराया गया था;

Update: 2020-01-11 11:51 GMT

तेहरान । ईरान ने शनिवार को कहा कि गत सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुये यूक्रेन के विमान को गलती से मार गिराया गया था क्योंकि वह रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के संवेदनशील सैन्य ठिकाने के काफी करीब था।

ईरानी सेना ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। बयान के अनुसार विमान को गिराने के लिए जिम्मेदार लोगों को सैन्य जांच के घेरे में लाया जायेगा और नतीजे के बाद उचित दंड दिया जायेगा। सेना ने इस दुर्घटना में मारे गये परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Full View

Tags:    

Similar News