ब्रिटेन की भाला फेंक खिलाड़ी जोयान्ना ब्लेयर डोपिंग के चलते निलंबित

पिछले साल ब्रिटिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीतने वाली जोयान्ना ब्लेयर को डोप टेस्ट में फेल हो जाने के कारण सोमवार को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है;

Update: 2017-10-03 11:44 GMT

लंदन। पिछले साल ब्रिटिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीतने वाली जोयान्ना ब्लेयर को डोप टेस्ट में फेल हो जाने के कारण सोमवार को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। 

यूरोपियन एथलेटिक्स टीम चैम्पियनशिप में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली ब्लेयर अगस्त में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में ब्रिटिश टीम में जगह नहीं बना पाई थीं। 

ब्लेयर पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के डोपिंग रोधी अधिनियम के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का आरोप है जिसके मुताबिक खिलाड़ी के नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ को अंश पाया जाना शामिल है।
 

Full View

Tags:    

Similar News