उद्धव ठाकरे ने मोदी को पत्र लिख कर कोविड-19 से निपटने के लिए सहायता मांगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संबंध में दो पत्र लिखकर दवा और अन्य संबंधित सामानों की मांग की है;

Update: 2021-04-16 00:10 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संबंध में दो पत्र लिखकर दवा और अन्य संबंधित सामानों की मांग की है।

पहले पत्र में श्री ठाकरे ने मेडिकल ऑक्सीजन और रेमेडिसविर की सुचारू आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने दूसरे पत्र में उन उपायों के बारे में लिखा है, जिन्हें लोगों को राहत पहुंचाये जाने की आवश्यकता है क्योंकि राज्य में कोरोना की भयावह स्थिति को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा इस बार कोरोना की लहर काफी खतरनाक है, ऐसे में जनता को राहत देने के लिए केन्द्र और महाराष्ट्र दोनों सरकारों को मिलकर कई कदम उठाने होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News