ड्राइवरों को बीमा देगा ऊबर

देश में टैक्सी उपलब्ध करवा रही ऊबर ने आज देश भर के ड्राईवर्स के लिए बीमा योजना का ऐलान किया है;

Update: 2017-08-30 00:58 GMT

नई दिल्ली। देश में टैक्सी उपलब्ध करवा रही ऊबर ने आज देश भर के ड्राईवर्स के लिए बीमा योजना का ऐलान किया है। यह पॉलिसी ड्राईवर को ऊबर एप्प पर ऑनलाईन रहते हुए वाहन चलाते वक्त या ट्रिप के लिए तैयार होने पर रास्ते में या फिर ऊबर ट्रिप पर दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता, अस्पताल में उपचार व आउटपेषेंट मेडिकल इलाज के लिए निशुल्क कवरेज प्रदान करेगी।

यह जानकारी देते हुए भारत में परिचालन प्रमुख प्रदीप परमेश्वरन ने बताया कि इससे ड्राईविंग अनुभव में सुधार आएगा और देश के 4.50 लाख से अधिक ड्राईवर हैं और उन्हें राहत मिलेगी। यह योजना आज से प्रभावी हो गई है और कवरेज में मृत्यु की स्थिति में 5 लाख रूपए, स्थायी विकलांगता की स्थिति में पांच लाख रुपए व अस्पताल में दाखिल होने पर दो लाख रूपए मिलेंगे।

Tags:    

Similar News