उत्तर प्रदेश :पुलिस मुठभेड़ में अपराधी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना पनकी के अंतर्गत पुलिस की गश्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान कई मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-01-25 13:04 GMT

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना पनकी के अंतर्गत पुलिस की गश्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान कई मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वांछित अपराधी के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत सामान्य बनी हुई है ।

देर रात कल्याणपुर पनकी नहर पर गश्त कर रही पुलिस की एक टीम खड़ी हुई थी तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने हाथ देखकर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार रोकने की जगह नहर के किनारे किनारे मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा । पुलिस ने घेराबंदी कर जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी ।पुलिस की ओर से की गयी जवाबी फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम मोनू भदोरिया है इसका मूल निवास भिंड है और वर्तमान समय में बर्रा के तात्या टोपे नगर में रहता है और इस पर कानपुर नगर कानपुर देहात के कई थानों में लगभग 20 से 22 मुकदमे पंजीकृत है ।
 

Full View

Tags:    

Similar News