सिख दंगा मामले में टाइटलर को तुरंत गिरफ्तार कर उच्च स्तरीय जांच हो: जीके

 दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक वीडियो जारी करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की सिख दंगा मामले में तुरंत गिरफ्तारी अौर इस मसले की उच्च स्तरीय जांच कराने;

Update: 2018-02-05 15:28 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने एक वीडियो जारी करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की सिख दंगा मामले में तुरंत गिरफ्तारी अौर इस मसले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी के ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में स्टिंग आपरेशन पर आधारित एक वीडियो जारी किया जिसमें  टाइटलर 1984 के सिख विरोधी दंगों के संबंध में कथित तौर पर 100 सिखों की हत्या की बात करते नजर आ रहे हैं। श्री जी के दावा किया कि कोई व्यक्ति तीन फरवरी को सुरक्षाकर्मी को एक पेनड्राइव उनके घर  पर बंद लिफाफे में दे गया था जिसमें टाइटलर को बातें करते दिखाया गया है।

We have a sting of Jagdish Tytler in which he is admitting his role in 1984 killings. We are handing over all proofs to CBI. They should arrest him immediately. Otherwise we will protest on roads & raise issue in Parliament: Manjit Singh GK, Akali Dal pic.twitter.com/53KeB8kyln

— ANI (@ANI) February 5, 2018


 

उन्होंने कहा कि पेनड्राइव में  टाइटलर के किसी स्टिंग आपरेशन की पांच वीडियो थी जिसमें कथित रूप से सिखों की हत्या से लेकर उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति का जिक्र है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सिख समुदाय इसे देखने के बाद बहुत आहत है और जो लोग 1984 के सिख नरसंहार के आरोपी हैं, वे खुले आम घूम रहे हैं। 

श्री जी के कहा कि इस पूरे मामले की जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और कई अन्य जांच एजेंसियों को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया है। अकाली दल कल इस मामले को संसद में भी उठायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आगे की जांच के लिए वीडियो  को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली पुलिस को सौंपा जा रहा है। 

श्री जी के कहा कि इस वीडियो के बाद भी दिल्ली पुलिस ने यदि 24 घंटे के भीतर श्री टाइटलर को गिरफ्तार नहीं किया तो पुलिस मुख्यालय का घेराव भी किया जायेगा।

संवाददाता सम्मेलन में वीडियो की पांच क्लिप दिखाई गयीं जिनमें से एक में श्री टाइटलर कथित रुप से 100 सिखों की हत्या की बात कर रहे हैं। इसके अलावा अपने तीन-चार मित्रों द्वारा 150 करोड़ रुपए की नगद राशि वापस नहीं करने, कांग्रेस हाई कमान से बातचीत के आधार पर दिल्ली का मुख्यमंत्री अथवा कुछ समय बाद राज्यसभा भेजे जाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। 

श्री जी के कहा कि यह वीडियो देखने के बाद श्री टाइटलर के कथित तौर पर पेशेवर अपराधी होने का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब बिना किसी देरी के श्री टाइटलर को गिरफ्तार कर उनका नार्कों टेस्ट करवाना चाहिए चूंकि वह झूठ पकड़ने वाली मशीन से परीक्षण कराने में आनाकानी कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News