दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग
सरस्वती शिक्षा संस्थान योजनानुसार दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा मे रखा गया;
खरोरा । सरस्वती शिक्षा संस्थान योजनानुसार दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा मे रखा गया। वर्ग के उदबोधन बेला पर प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख श्रीमान चंद्र कुमार डड़सेना ,देवेन्द्र नगर के प्राचार्य उदय रावले एवं स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया। प्रथम कालांश में हिंदी शिक्षण के अंतर्गत वर्तनी सुधार पर प्रशिक्षण उदय रावले ने सूक्ष्म तरीके से आचार्य के मार्गदर्शन किया।
द्वितीय कालांश में रायपुर विभाग समन्वयक श्री रामकुमार वर्मा द्वारा विद्या भारतीय सरस्वती शिक्षा संस्थान में शिशु मंदिर योजना की जानकारी दी गई । तथा विभागीय दायित्वो के महत्वों के बारे में बताया गया। तृतीय कालांश में विद्यालय प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने अभिनव पंचपदी शिक्षा के अंतर्गत हरर्बट के शिक्षण के पंचपदी शिक्षण कार्य को सुदृढ करने की दृष्टि से (1) अधिति (2)बोध (3)अभ्यास (4) प्रयोग (5) प्रसार के संबंध में प्रोजेक्टर (ई-क्लास)के द्वारा शिक्षण कराया गया। अंतिम कालांश में शारिरिक के अंतर्गत योगात्मक, व्यायाम योग प्राणायाम का अभ्यास संजय वर्मा द्वारा अभ्यास कराया। इस वर्ग में सभी आचार्य /दीदीयां उपस्थित रहे।