कार की टक्कर से दो युवको की मौत, एक घायल
राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में आज शाम एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवको की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 00:11 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में आज शाम एक कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवको की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के आबूसर और सीतसर गांव के रहने वाले तीन युवक बाइक पर सवार होकर नवलगढ़ की तरफ जा रहे थे कि डूंडलोद बाईपास पर सामने से आ रही एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और बाइक को टक्कर लग गई।
हादसे में सीतसर निवासी आदित्य नाई तथा आबूसर निवासी विजय जाट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निखिल सोनी गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को नवलगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे सीकर रैफर किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को मोर्चरी रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।