झंडा जुलूस के दौरान करंट लगने से 2 युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में आज झण्डा जुलूस के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई;

Update: 2019-08-12 23:05 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में आज झण्डा जुलूस के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार माण्डवा निवासी युवक समूह झण्डा जुलूस लेकर जा रहा था, माण्डवा बस्ती के सामुदायिक भवन के पास झण्डा को सीधा खडा करते के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से झण्डा का गीला बांस टच हो गया, जिससे रोहित दुबे (19) और संजय ठाकुर (28) की करंट के संपर्क में आ जाने से मौत हो गई।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News