सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु, एक घायल
उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-10 13:14 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बिनौली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल हो गया । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात बिनौली क्षेत्र में मेरठ-बड़ौत मार्ग पर दादरी गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया । एक युवक को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
म़ृतकों की शिनाख्त जौहड़ी गांव निवासी सूरज और बनत निवासी संजीव के रुप में हुई । पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजनों को सोंप दिए गये हैं ।