हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

 उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में हाईटेंशन लाईन के तार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर झुलस कर मृत्यु हो गयी।;

Update: 2018-05-08 15:03 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में हाईटेंशन लाईन के तार की चपेट में
आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर झुलस कर मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि सेमरा गांव निवासी रियाजुददीन (32), मोहन (30) और गोलू (19) कल रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पड़ोस के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गये थे। ये लोग वापस आ रहे थे कि मोहददीपुर गांव के पास खेत में गिरे 11 हजार वोल्टेज के तार की चपेट में आ गयें।

मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा गोलू झटका खाकर दूर जा गिरा जबकि रियाजुददीन और मोहन की झुलस कर मौके पर मृत्यु हो गयी। घटना में मोटरसाइकिल भी जल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Tags:    

Similar News