आस्ट्रिया में दो रेलगाड़ियों की टक्कर, 1 शख्स की मौत
मध्य आस्ट्रिया के स्टीरिया में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-13 11:24 GMT
वियना। मध्य आस्ट्रिया के स्टीरिया में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लियोबेन के पास निकाल्सडोर्फ में दोपहर के समय दो यात्री रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई। हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है। घायलों में तीन बच्चे भी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
रेल लाइन अनिश्चित समय के लिए बंद कर दी गई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।