दिल्ली में कोरोना के दो तिहाई मरीजों की आयु 50 वर्ष से कम
वैश्विक महामारी कोविड-19 की देश का दूसरा हाटॅस्पाॅट बनी दिल्ली के संक्रमितों में चौकाने वाला तथ्य यह है की करीब दो तिहाई मरीजों की आयु 50 वर्ष से कम;
नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी कोविड-19 की देश का दूसरा हाटॅस्पाॅट बनी दिल्ली के संक्रमितों में चौकाने वाला तथ्य यह है की करीब दो तिहाई मरीजों की आयु 50 वर्ष से कम है।
दिल्ली सरकार की तरफ से सोमवार देर रात जो आंकडे आये हैं उनमें संक्रमितों की कुल संख्या 2081 पर पहुंच गई।
आंकड़ों में 2069 मरीजों की आयु का जो वर्गीकरण है उनमें 1335 संक्रमित अर्थात 64.52 प्रतिशत 50 वर्ष या इससे कम उम्र के हैं। पचास से अधिक और 59 वर्ष की आयु वाले 334 अर्थात 16.14 प्रतिशत है। साठ वर्ष और ऊपर की आयु के 400 मरीज हैं जो 19.33 प्रतिशत है। बारह संक्रमितों की आयु का ब्यौरा लंबित है।
दिल्ली में कोरोना वायरस से 47 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मृतकों में दस अर्थात 21.3 प्रतिशत पचास साल से कम उम्र के हैं। बारह अर्थात 25.5 प्रतिशत पचास वर्ष से अधिक 59 वर्ष से कम थी। शेष 25 अर्थात 53.2 प्रतिशत की साठ वर्ष या इससे ज्यादा थी।
राजधानी में 625 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसमें 26 आईसीयू और पांच वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में 431 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 25900 कोरोना जांच की गई है। इसमें 19965 सरकारी और 6335 निजी प्रयोगशाओं में की गई है।
सरकारी प्रयोगशालाओं में जो जांच की गई हैं उनमें 1820 पाजिटिव आई हैं। निजी प्रयोशालाओं में 261 मामलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सरकारी प्रयोगशालाओं की 15181 और निजी की 5531 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस प्रकार कुल नमूनों में से 20712 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 2711 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी है जिसमें 2189 सरकारी और 522 निजी प्रयोगशालाओं में लंबित है।