तालाब में डूबकर दो किशोरो की मौत
बिहार में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-11 13:53 GMT
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दुर्गापुर गांव निवासी सत्यम (09) और शिवम (12) कल शाम तालाब में स्नान कर रहे था तभी दोनों गहरे पानी में चले गये। इस दुर्घटना में दोनों की डूबकर मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।