तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत
उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैय्यदराजा क्षेत्र में तालाब में डूब कर दो किशोरों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 12:36 GMT
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैय्यदराजा क्षेत्र में तालाब में डूब कर दो किशोरों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने आज यहां बताया कि हरिओम साहू(17), दीपक(17), और चंदन(18) कल शाम होली खेलकर नगर पंचायत सैयदराजा के तालाब में नहाने गये थे।
इस दौरान दीपक डूबने लगा तो हरिओम उसे बचाने के लिए गया और वह भी डूबने लगा। चंदन ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सका।
इसकी सूचना चंदन ने लोगों को दी। लोगों ने कपड़े और रस्सी से बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका । घंटों प्रयास के बाद गोताखोरों ने दोनों के शव तलाब से बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।