दो दिन में एक ही स्कूल की दूसरी विद्यार्थी ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-11 13:21 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसी स्कूल के एक छात्र ने दो दिन पहले अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। पुलिस दोनों आत्महत्याओं के तार एक-दूसरे से जुड़ने की आशंका के मद्देनजर जांच कर रही है।
वहीं पुलिस को अब तक दोनों मामलों में जानलेवा ब्लू व्हेल गेम की आशंका के कोई सुराग नहीं मिले हैं। कोलारस पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली निकिता जाट (15) ने कल शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र राहुल यादव ने 2 दिन पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस दोनों मामलों में मोबाइल के कॉल डिटेल निकलवा कर जांच करा रही है।