बिहार में 226 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों गिरफ्तार
बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के साह परबत्ता गांव के निकट से पुलिस ने आज 226 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-06 13:22 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के साह परबत्ता गांव के निकट से पुलिस ने आज 226 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने यहां बताया कि सूचना मिली थी तस्कर गांजा की खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लेकर आ रहे हैं।
इसी आधार पर साह परबत्ता गांव के निकट घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी में कार में छुपाकर रखा गया 226 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा आपूर्ति के लिये बांका और भागलपुर ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार पर सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।