जशपुर जिले में दो स्कूली छात्राओं को सांप ने डसा, एक की मृत्यु
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह दो स्कूली छात्राओं को स्कूल में सांप ने डस लिया। ;
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह दो स्कूली छात्राओं को स्कूल में सांप ने डस लिया। एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि बगीचा तहसील के टटकेला गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्ययनरत दो छात्राओं को जहरीले सांप के डसने से पायल (10) की उपचार के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में मौत हो गई।
सर्पदंश की दूसरी शिकार पार्वती (10) की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सघन उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने कहा कि सुबह करीब दस बजे स्कूल पहुंचने के बाद दोनों छात्राओं को जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रहीं थीं, जिससे स्कूल की शिक्षिका ने उन्हें घर भेज दिया था।
दोनों छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल बगीचा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन यहां पहुंचने पर पायल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था।