पुड्डुचेरी के दो मंत्री कोरोना संक्रमित
पुड्डुचेरी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी और कमलाकन्नन कोरोना संक्रमित हो गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-11 09:47 GMT
पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी और कमलाकन्नन कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने लिखा," मेरे दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी और कमलाकन्नन कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। वह.अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिये जनता और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते रहे। मेरी दुआ उनके साथ है और ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की विनती करता हूं। मेरा उन सभी से अनुरोध है जो उनके साथ रहे हैं सभी अपनी जांच करवा लें।"