लूट और अपहरण के दो इनामी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिंड जिले की लहार पुलिस ने लूट और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-14 11:52 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले की लहार पुलिस ने लूट और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल लहार के महाराणा प्रताप चौराहे पर किसी वारदात की नीयत से घूम रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रवि मिर्धा निवासी पिपरौली बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मालनपुर क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
इसी प्रकार दूसरे मामले में पुलिस ने किशोरी के अपहरण मामले में फरार चल रहे पवन दौहरे निवासी गुडा जैतपुरा थाना मिहोना को गिरफ्तार किया है। भिंड पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।