प्रतापगढ़ में ट्रक-टेम्पो की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ के फतनपुर क्षेत्र में आज ट्रक और टैम्पो की हुई भिड़न्त में दस लोगों की मृत्यु हो गयी तथा छह घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-23 18:01 GMT
प्रतापगढ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ के फतनपुर क्षेत्र में आज ट्रक और टैम्पो की हुई भिड़न्त में दस लोगों की मृत्यु हो गयी तथा छह घायल हो गये। मृतकों में छह महिलायें तथा तीन बच्चे शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के गौरय्या डीह गाँव निवासी 16 लोग एक टेम्पो पर बैठ कर चौहर्जन धाम दर्शन करने जा रहे थे।
इस बीच, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगनपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैम्पों को टक्कर मार दी ।
इस हादसे में अाठ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी तथा आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।