बंगाल में बम हमले में दो लोगों की मौत, तीन घायल
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के जगद्दल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने देशी बमों से हमला कर दिया;
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के जगद्दल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने देशी बमों से हमला कर दिया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य व्यक्ति ने नाडिया के कल्याणी में जेएमएम अस्पताल में आज सुबह दम तोड़ा।
पुलिस ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाश जगद्दाल के बारूईपारा में पिछली रात दाखिल हुये थे और उन्होंने कई बम विस्फोट किये जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुयी है।
इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की प्रतिद्वंद्विता के कारण दो लोगों की हत्या हो चुकी है और 100 से अधिक लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंसा जारी है।