बस के ट्रक से टकराकर पलट जाने से दो लोगों की मौत दर्जन भर यात्री घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के ट्रक से टकराकर पलट जाने से दो लाेगों की मौत हो गयी और एक दर्जन यात्री घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-06 13:15 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के ट्रक से टकराकर पलट जाने से दो लाेगों की मौत हो गयी और एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के कारीगोही से सतना आ रही एक निजी यात्री बस ग्राम पिपरी टोला के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में एक बस यात्री और ट्रक के क्लीनर की मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल यात्रियों को बिरसिंहपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई गयी है।