दो लोगों ने गुर्दे दान दिए, पेश की भाईचारे की मिसाल
मेरठ के न्यूटिमा हॉस्पिटल में दो व्यक्तियों ने गुर्दा प्रत्यारोपण कर भाईचारे की मिसाल को पेश किया है;
मेरठ। मेरठ के न्यूटिमा हॉस्पिटल में दो व्यक्तियों ने गुर्दा प्रत्यारोपण कर भाईचारे की मिसाल को पेश किया है। गुर्दा देने वालों में एक महिला भी शामिल है।
न्यूटिमा हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गर्ग, डॉ शालीन शर्मा एवं डॉ शरत चन्द्र गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वैप विधि से गाजियाबाद निवासी अफसर अली व मोदीनगर निवासी अंकुर मेहरा को अमरोहा निवासी अकबर अली व अनीता मेहरा ने एक दूसरे से अलग परिवार होने के बाद भी गुर्दा दान कर हिन्दू -मुस्लिम भाईचारे की एक सुंदर मिसाल पेश की है। दोनो परिवारों ने सामाजिक सौहार्द को लेकर अति प्रशंसनीय कार्य किया है।
उन्होंने बताया अभी तक 250 मरीजों को गुर्दा प्रदान कर उन्हें नयी जिदंगी प्रदान की गयी है। बता दें कि जब किसी मरीज के गुर्दे पूर्ण रूप से काम करना बंद कर देते है तो मरीज के पास केवल दो विकल्प शेष बचते है पहला गुर्दा रोग विशेषज्ञ नुसार मरीज लगातार डायलिसिस कराए दूसरा वह गुर्दा प्रत्यारोपण करा कर सामान्य जीवन व्यतीत करे। इसे रेनल ट्रांसप्लांट विधि कहते है।