तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में डेंगू से दो लोगों की मौत
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आज डेंगू से दो बच्चों की मौत हो गयी।;
चेन्नई । तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में आज डेंगू से दो बच्चों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया जिले में अब तक जिले में पांच लोगों की मौत डेंगू जैसे लक्षणों वाली बीमारी से हुई है। इसके बाद सरकार ने पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक स्वच्छता कर्मियों को तैनात कर इसकी रोकथाम के कदम उठाए हैं।
राज्य के सभी जिलों और सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्याप्त भंडार हैं जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थिति पर नजदीक से नजर रखने और आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभाष्कर ने थुथुकुडी सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा,“ सरकारी अस्पतालों में बुखार की जांच करवाने के लिए आये रोगियों में से लगभग 10 प्रतिशत रोगियों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं। मानसून को मौसम स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती भरा है लेकिन हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।”
जिले में सोमवार को तिरुट्टानी के पास डेंगू से एक 21 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी।